कहते हैं वे विपत्ति की तरह आए कहते हैं वे प्रदूषण की तरह फैले वे व्याधि थे ब्राह्मण कहते थे वे मलेच्छ थे वे मुसलमान थे उन्होंने अपने घोड़े सिन्धु में उतारे और पुकारते रहे हिन्दू! हिन्दू!! हिन्दू!!! बड़ी जाति को उन्होंने बड़ा नाम दिया नदी का नाम दिया वे हर गहरी और अविरल नदी को पार करना चाहते थे वे मुसलमान थे लेकिन वे भी यदि कबीर की समझदारी का सहारा लिया जाए तो हिन्दुओं की तरह पैदा होते थे उनके पास बड़ी-बड़ी कहानियाँ थीं चलने की ठहरने की पिटने की और मृत्यु की प्रतिपक्षी के खून में घुटनों तक और अपने खून में कन्धों तक वे डूबे होते थे उनकी मुट्ठियों में घोड़ों की लगामें और म्यानों में सभ्यता के नक्शे होते थे न! मृत्यु के लिए नहीं वे मृत्यु के लिए युद्ध नहीं लड़ते थे वे मुसलमान थे वे फारस से आए तूरान से आए समरकन्द, फरगना, सीस्तान से आए तुर्किस्तान से आए वे बहुत दूर से आए फिर भी वे पृथ्वी के ही कुछ हिस्सों से आए वे आए क्योंकि वे आ सकते थे वे मुसलमान थे वे मुसलमान थे कि या खुदा उनकी शक्लें आदमियों से मिलती थीं हूबहू हूबहू वे महत्त्वपूर्ण अप्रवासी थे क्योंकि उनके पास दुख की स्मृतियाँ थीं वे घोड़ों के साथ सोते थे और चट्टानों पर वीर्य बिखेर देते थे निर्माण के लिए वे बेचैन थे वे मुसलमान थे यदि सच को सच की तरह कहा जा सकता है तो सच को सच की तरह सुना जाना चाहिए कि वे प्रायः इस तरह होते थे कि प्रायः पता ही नहीं लगता था कि वे मुसलमान थे या नहीं थे वे मुसलमान थे वे न होते तो लखनऊ न होता आधा इलाहाबाद न होता मेहराबें न होतीं, गुम्बद न होता आदाब न होता मीर मकदूम मोमिन न होते शबाना न होती वे न होते तो उपमहाद्वीप के संगीत को सुननेवाला खुसरो न होता वे न होते तो पूरे देश के गुस्से से बेचैन होनेवाला कबीर न होता वे न होते तो भारतीय उपमहाद्वीप के दुख को कहनेवाला गालिब न होता मुसलमान न होते तो अट्ठारह सौ सत्तावन न होता वे थे तो चचा हसन थे वे थे तो पतंगों से रंगीन होते आसमान थे वे मुसलमान थे वे मुसलमान थे और हिन्दुस्तान में थे और उनके रिश्तेदार पाकिस्तान में थे वे सोचते थे कि काश वे एक बार पाकिस्तान जा सकते वे सोचते थे और सोचकर डरते थे इमरान खघन को देखकर वे खुश होते थे वे खुश होते थे और खुश होकर डरते थे वे जितना पी०ए०सी० के सिपाही से डरते थे उतना ही राम से वे मुरादाबाद से डरते थे वे मेरठ से डरते थे वे भागलपुर से डरते थे वे अकड़ते थे लेकिन डरते थे वे पवित्र रंगों से डरते थे वे अपने मुसलमान होने से डरते थे वे फिलीस्तीनी नहीं थे लेकिन अपने घर को लेकर घर में देश को लेकर देश में खुद को लेकर आश्वस्त नहीं थे वे उखड़ा-उखड़ा राग-द्वेष थे वे मुसलमान थे वे कपड़े बुनते थे वे कपड़े सिलते थे वे ताले बनाते थे वे बक्से बनाते थे उनके श्रम की आवाजें पूरे शहर में गूँजती रहती थीं वे शहर के बाहर रहते थे वे मुसलमान थे लेकिन दमिश्क उनका शहर नहीं था वे मुसलमान थे अरब का पैट्रोल उनका नहीं था वे दजला का नहीं यमुना का पानी पीते थे वे मुसलमान थे वे मुसलमान थे इसलिए बचके निकलते थे वे मुसलमान थे इसलिए कुछ कहते थे तो हिचकते थे देश के ज्यादातर अखघ्बार यह कहते थे कि मुसलमान के कारण ही कर्फ्यू लगते हैं कर्फ्यू लगते थे और एक के बाद दूसरे हादसे की खघ्बरें आती थीं उनकी औरतें बिना दहाड़ मारे पछाड़ें खाती थीं बच्चे दीवारों से चिपके रहते थे वे मुसलमान थे वे मुसलमान थे इसलिए जंग लगे तालों की तरह वे खुलते नहीं थे वे अगर पाँच बार नमाज पढ़ते थे तो उससे कई गुना ज्यादा बार सिर पटकते थे वे मुसलमान थे वे पूछना चाहते थे कि इस लालकिले का हम क्या करें वे पूछना चाहते थे कि इस हुमायूं के मकबरे का हम क्या करें हम क्या करें इस मस्जिद का जिसका नाम कुव्वत-उल-इस्लाम है इस्लाम की ताकत है अदरक की तरह वे बहुत कड़वे थे वे मुसलमान थे वे सोचते थे कि कहीं और चले जाएँ लेकिन नहीं जा सकते थे वे सोचते थे यहीं रह जाएँ तो नहीं रह सकते थे वे आधा जिबह बकरे की तरह तकलीफ के झटके महसूस करते थे वे मुसलमान थे इसलिए तूफान में फँसे जहाज के मुसाफिरों की तरह एक दूसरे को भींचे रहते थे कुछ लोगों ने यह बहस चलाई थी कि उन्हें फेंका जाए तो किस समुद्र में फेंका जाए बहस यह थी कि उन्हें धकेला जाए तो किस पहाड़ से धकेला जाए वे मुसलमान थे लेकिन वे चींटियाँ नहीं थे वे मुसलमान थे वे चूजे नहीं थे सावधान! सिन्धु के दक्षिण में सैंकड़ों सालों की नागरिकता के बाद मिट्टी के ढेले नहीं थे वे वे चट्टान और ऊन की तरह सच थे वे सिन्धु और हिन्दुकुश की तरह सच थे सच को जिस तरह भी समझा जा सकता हो उस तरह वे सच थे वे सभ्यता का अनिवार्य नियम थे वे मुसलमान थे अफवाह नहीं थे वे मुसलमान थे वे मुसलमान थे वे मुसलमान थे
Disclaimer: The blog is not intended for any commercial pursuits. The entries posted on this blog are purely with the intention of sharing. The administrator of the blog does not necessarily agree with the opinion, views or philosophy of the matter posted here with. All the items posted are the intellectual property of the creators. Any body feel copy right evasion, the matter will be erased from the blog up on request with proper ID. The story, news, opinion, informationand poetries are the ideology and philosophy of a relative writer. It is not necessary that the management of the blog necessarily agree with it.
_BAZMEWAFA
પ્રતિસાદ આપો